पाली : चिकित्सा विभाग की ये कैसी लापरवाही, 5 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए युवक की कोई खबर नहीं

By: Ankur Wed, 28 July 2021 11:43:44

पाली : चिकित्सा विभाग की ये कैसी लापरवाही, 5 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए युवक की कोई खबर नहीं

कोरोना का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ हैं। ऐसे में सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी हैं। लेकिन पाली में चिकित्सा विभाग की लापरवाही देखने को मिली जहां 5 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए युवक की विभाग को कोई खबर नहीं हैं। यह लापरवाही बांगड़ अस्पताल प्रबंधन से सामने आई।पांच दिन पहले 39 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी न तो उसकी कॉन्टेस्ट ट्रेसिंग कर पाए और न ही घर का पता ढूंढ पाए।

संक्रमित युवक कहां है? क्वारेंटाइन है या फिर बाहर घूम रहा है, इसका पता भी नहीं लगा पाई। जबकि संक्रमित युवक ने घर का जो पता लिखवाया था वह भी बांगड़ अस्पताल के आसपास ही है। दरअसल, 39 वर्षीय एक युवक ने 22 जुलाई को बांगड़ अस्पताल में सैंपलिंग करवाई। इसमें उन्होंने अपने घर का पता नाइयों की ढाल लिखवाया था और अपने मोबाइल नंबर भी दिए थे। सैंपल देने के बाद जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसके बाद से ही मोबाइल स्विच अाॅफ अा रहा है।

ये भी पढ़े :

# Barabanki Bus Accident: अपने 6 साथियों को खोने वाले घायल मजदूर ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी, कहा -टक्कर के बाद बस लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ी

# बांसवाड़ा : बेखौफ बदमाशों ने रेकी कर बनाया एक मकान को निशाना, 9 ताले ताेड़ किए नकदी-जेवर चाेरी

# CLAT 2021 : चार सवालों के जवाब बदलते हुए जारी कर दी गई फाइनल आंसर की

# राज कुंद्रा के 'HotShots' के लिए नहीं शिल्पा शेट्टी के ऐप JL Streams के लिए किया गया था अप्रोच : सेलिना जेटली

# उदयपुर : मौत या हत्या की गुत्थी में उलझा हाेटल में गश खाकर युवक के गिरने का मामला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com